रेलवे (ग्रुप-सी) सीबीटी 5 लाख 88 हजार अभ्यर्थी पास

Monday, Nov 05, 2018 - 10:09 AM (IST)

नई दिल्ली : रेलवे भर्ती बोर्ड ने असिस्टेंट लोको पायलेट्स और टेक्निशियन की भर्ती परीक्षा का रिजल्ट शुक्रवार को जारी कर दिया। रिजल्ट जारी करने के बाद रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि पहले चरण की कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) में 5 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं।

उन्होंने कहा कि दूसरे चरण की परीक्षाओं के लिए 5,88,605 अभ्यर्थी ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। आपको बता दें कि रेलवे ने असिस्टेंट लोको पायलेट्स और टेक्निशियन के 64,731 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था। जिन अभ्यर्थियों ने पहले चरण का सीबीटी दिया था वह अपना स्कोर भी चेक कर सकते हैं। अभ्यर्थी अपनी एग्जाम शिफ्ट का मास्टर प्रश्न पत्र और फाइनल आंसर की भी ले सकते हैं। सभी नोटिफाइड पदों का कट ऑफ माक्र्स भी वेबसाइट पर उपलब्ध है।

 

पहले राउंड की परीक्षा 9 अगस्त से 4 सितम्बर 2018 तक हुई थी। 36 लाख (36,47,541) से ज्यादा अभ्यर्थी देश भर में 440 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित ऑनलाइन परीक्षाओं में बैठे थे। अब दूसरे चरण की कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) का आयोजन 12 से 14 दिसम्बर, 2018 तक होगा। 

pooja

Advertising