लॉकडाउन: बिहार में अब रेडियो के माध्यम से होगी सरकारी स्कूल की पढ़ाई

Thursday, Apr 02, 2020 - 11:47 AM (IST)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की वजह से बिहार ने सरकारी स्कूल के बच्चो को पढ़ाने के लिए नया कदम उठाया है। इसके तहत सरकारी स्कूल के आठवीं से 12वीं तक के विद्यार्थी अब रेडियो के माध्यम से अपनी स्कूल की पढ़ाई करेंगे। लॉकडाउन की स्थिति के बाद घर बैठे ही सरकारी स्कूल के बच्चों को यह सुविधा बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से दी जाएगी। 

बच्चों के लिए कक्षावार मेटेरियल यूनिसेफ की मदद से तैयार किया जा रहा है। सारे विषयों का विषयवार हर दिन का कंटेंट तैयार किया जाएगा। इसकी रिकॉडिंग कर ऑल इंडिया रेडियो के माध्यम से बच्चों तक पहुंचाया जाएगा। 

उन्होंने बताया कि रेडियो आज भी गांव-गांव तक में है। ऐसे में रेडियो के माध्यम से हम हर बच्चों तक सुविधा पहुंचा सकेंगे। इसे जल्द ही शुरू किया जायेगा। इसके अलावा बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से दीक्षा पोर्टल की भी सुविधा सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए की गई है। 


 

Riya bawa

Advertising