ये 7 सवाल इंटरव्‍यू में कर सकते है आपकी इमेज खराब

punjabkesari.in Sunday, Oct 30, 2016 - 04:07 PM (IST)

नई दिल्ली : इंटरव्यू का नाम आते ही दिल में एक डर पैदा होने लगता है। इंटरव्यू के लिए आपको हर तरह से तैयार रहना पड़ता है। इंटरव्यू से पहले कई अनजाने सवाल सताने लगते हैं। बता दें कि किसी भी जॉब के लिए इंटरव्यू बहुत जरुरी होता है। इंटरव्यू का मतलब सिर्फ यह नहीं होता कि आप सिर्फ सवालों का जवाब ही देते रहें। इंटरव्यू के समय आपके कपड़े पहनने का तरीका, अपने आप को प्रेजेंट करने का ढंग , आपका बिहेव इंटरव्यू के समय कैसा है सब कुछ नोटिस किया जाता है। आपका सवाल पूछना इंटरव्यू को इमप्रैस करता है। इससे इंटरव्यूअर को पता लगता है कि नौकरी आपके लिए महत्वपूर्ण है।

-इंटरव्यू्रअर से उसके निजी सवाल पूछने से बचें
इंटरव्यू देते समय कभी भी सामने वाले से उसके निजी सवाल नहीं पूछना चाहिए इससे आपका डर दिखता है।

-शेड्यूल, जॉब कि डिटे्ल्स और सैलरी बदलने की कोई संभावना है?
आपको पता होना चाहिए जॉब कि जरूरत आपको है उन्हें नहीं।

-सैलरी कौन से तारीख को और किस दिन मिलती है ?
यह सवाल दिखाता है कि आपको सिर्फ सैलरी से मतलब है। आप के टैलेंट को देखकर सैलरी अच्छी मिलेगी।

-मेरा प्रमोशन होगा या नहीं अगर होगा तो कब होगा ?
जब तक आपको नौकरी नहीं मिलती, तब तक आप प्रमोशन की बात कैसे कह सकते हैं।

-क्या आप मेरी सोशल नेटवर्किंग प्रोफाइल मॉनिटर करेंगे
हम समझ सकते हैं कि आपको अपनी सोशल सिक्योरिटी की चिंता है लेकिन यह प्रश्न ना पूछना ही ठीक रहेगा.कुछ बातें ना करने में ही भलाई है।

-कम्पीटीशन कौन है
यह दिखाएगा कि आपमें जागरूकता की कमी है और आपने रिसर्च भी नहीं किया है. यह सवाल ना पूछे. अगर पहले रिसर्च नहीं किया है तो बाद में कर लें।

-काम का समय क्या है
यह सवाल बताता है कि आप काम करने से ज्यादा आराम करना चाहते हैं। इस सवाल को कुछ समय तक बचा कर रखें।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News