पायलट बनने के लिए होनी चाहिए ये योग्यताएं, लाखों में मिलेगी सैलरी

Friday, Jun 01, 2018 - 04:20 PM (IST)

नई दिल्ली:  कुछ लोग आसमान में उड़ना चाहते हैं। ऐसे में पायलट बन कर कुछ लोगों अपनी इस ख्वाहिश को पूरी कर लेते हैं। जहां तक सैलॅरी की बात है तो एक कॉमर्शियल पायलट की औसत सैलरी एक लाख रुपये से शुरू होकर साढ़े चार लाख प्रति माह तक हो सकती है।

कौन बन सकता है पायलट:
-Pilot बनने के लिए कुछ बेसिक चीज इंसान में जरुरी है।


-पायलट के लिए आंखों की शक्ति अच्छी होनी चाहिए अगर आपका Eye Sight -कमजोर है तो आपको इस पर ध्यान देना चाहिए।

-पैरो के तलवों का तालमेल अच्छा होना चाहिए। Moter Skills Coordination अच्छा होना चाहिए|

-आप अपने दिमाग से और शारीर से बिलकुल स्वास्थ्य होने चाहिए।

पायलट बनने की शैक्षणिक योग्यता
12 पास करने के बाद भी Student Pilot बन सकता है उसके लिए कुछ Extra Education की जरुरत नही है बस कुछ Licence और उम्र जरुरी होती है |

मैथ, फिजिक्स, केमिस्ट्री (PCM) से अगर आप 12 पास है और आपकी उम्र 16 साल है तो आप बन सकते है।

कुछ जरुरी लाइसेंस जो पायलट बनने के लिए जरुरी :

SPL ( Student Pilot Licence )
PPL ( Private Pilot Licence )
CPL ( Commercial Pilot Licence )
DGCA (Directorate General of Civil Aviation)

pooja

Advertising