IIM अहमदाबाद और IIM बैंगलोर ने QS Global MBA Rankings 2021 में बनाया स्थान

punjabkesari.in Saturday, Sep 26, 2020 - 12:22 PM (IST)

नई दिल्ली: देशभर के QS ग्लोबल एमबीए रैंकिंग 2021 में दो टॉप मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट के नाम आए है। एमबीए प्रोग्राम के लिए इंस्टीट्यूट में IIM अहमदाबाद और IIM बैंगलोर को दुनियाभर के टॉप 50 मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट में शामिल किया गया है।

PunjabKesari

ये है रैंकिंग
IIM अहमदाबाद को 31वीं रैंक और IIM बैंगलोर के दो वर्षीय MBA कोर्स को 35वां स्थान मिला है। इन दो संस्थानों के साथ आईआईएम कलकत्ता को क्यूएस ग्लोबल एमबीए रैंकिंग 2021 में 51वें स्थान पर रखा गया है।

आईआईएम कलकत्ता को क्यूएस ग्लोबल एमबीए रैंकिंग 2021 में 79 वें स्थान पर था। हैदराबाद और मोहाली (पंजाब) में कैम्पस और इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस ने 93 वां स्थान प्राप्त किया। पिछले साल की क्यूएस ग्लोबल एमबीए रैंकिंग की तुलना में आईआईएम अहमदाबाद और आईआईएम बैंगलोर की नई रैंकिंग में गिरावट आई है।

PunjabKesari

इस साल QS बिज़नेस मास्टर्स रैंकिंग 2021 में एशिया पैसिफिक रीजन में
ग्रेट लेक्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट चेन्नई
IIM कोझिकोड
IIM इंदौर
IIM लखनऊ और IIM उदयपुर 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Riya bawa

Recommended News

Related News