WBBSE Exam 2020: बंगाली भाषा की परीक्षा दौरान व्हाट्सएप पर वायरल हुई पेपर की फोटो

punjabkesari.in Wednesday, Feb 19, 2020 - 10:38 AM (IST)

नई दिल्ली: देश भर में 10वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरु हो चुकी है। इस दौरान कक्षा दसवीं बोर्ड की पहली भाषा (बंगाली) की परीक्षा शुरू होने के शीघ्र बाद प्रश्नपत्र की कथित फोटो कॉपी व्हाट्सएप पर बहुत वायरल हो रही है लेकिन प्रशासन ने कहा कि प्रश्न पत्र लीक होने की कोई खबर नहीं है।राज्य के 2839 केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित की गई है। इसी बीच परीक्षा शुरू होने के कुछ ही देर बाद पेपर की फोटो कॉपी सोशल मीडिया पर छा गयी।

Image result for WBBSE Exam 2020

इस पर पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष कल्याणमय गांगुली ने कहा, ‘‘हमारे पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है. मेरी जानकारी में पहले दिन सभी केंद्रों पर परीक्षा सुचारू ढंग से चल रही है.''उन्होंने कहा, ‘‘हम मीडिया और सभी संबंधित व्यक्तियों से प्रश्नपत्र की फोटो कॉपी बोर्ड के साथ साझा करने का अनुरोध करेंगे ताकि हम उसका मिलान कर सकें और परीक्षा की निष्पक्षता सुनिश्चित कर सकें क्योंकि लाखों लाखों बच्चे परीक्षा दे रहे हैं.'' 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News