पंजाब यूनिवर्सिटी ने आॅड सेमेस्टर का रिजल्ट किया जारी

Monday, Mar 09, 2020 - 01:41 PM (IST)

पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ ने नवंबर/दिसंबर 2019 में आॅड सेमेस्टर एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल छात्र अपने परिणाम को ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं। वेबसाइट पर रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में उपलब्ध है। परीक्षा में प्राप्त कुल अंकों को जानने के लिए छात्र पंजाब यूनिवर्सिटी रिजल्ट पीडीएफ की जांच कर सकते हैं। मार्क स्टेटमेंट चेक करने के लिए रोल नंबर आवश्यक है। छात्रों को तभी उत्तीर्ण घोषित किया जाएगा यदि वे निर्धारित न्यूनतम अंक या इससे अधिक अंक प्राप्त करते हैं।

 

रीचेकिंग और रिवैल्यूएशन 30 दिनों के भीतर स्वीकार होगा

योग्य छात्रों को अगले हाइयर सेमेस्टर में प्रोमोट किया जाएगा। छात्र आंसर बुक कीे रीचेकिंग और रिवैल्यूएशन के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। रिवैल्यूएशन फॉर्म यूनिवर्सिटी के काउंटर और पंजाब यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से ल्या जा सकता है। आवेदन पत्र परिणाम घोषित होने के दिन से 30 दिनों के भीतर स्वीकार किया जाएगा।

Riya bawa

Advertising