पंजाब का पहला सौर ऊर्जा युक्त सरकारी एडिड कॉलेज दोआबा,छतों पर सोलर प्लांट इंस्टाल्ड

Tuesday, Jun 19, 2018 - 10:17 AM (IST)

जालंधर : प्रिं. डा. नरेश कुमार धीमान ने बताया कि दोआबा कॉलेज की छतों पर नैक्स्ट सोलर सॉल्यूशन के सहयोग तथा पंजाब एनर्जी डिवैल्पमैंट एजैंसी (पेडा) से सबसिडी प्राप्त कर कॉलेज में 160 किलोवाट की क्षमता वाला रूफ टॉप नैट मीटरिंग सोलर प्लांट इंस्टाल किया गया, जिसके लिए श्री वीरेंद्र ऑडिटोरियम तथा इनडोर स्पोट्स जिम्नेजियम की छतों का उपयोग किया गया है। 


इस प्लांट में 72 सोलर सैल वाले कुल 107 सोलर पैनल इंस्टाल हुए हैं। सोलर प्लांट से उत्पन्न सौर ऊर्जा एक ऐसा बहुमूल्य उपाय है जिससे कॉलेज जरूरत के अनुसार बिजली का प्रयोग करेगा तथा दिन में पैदा हुई अतिरिक्त बिजली पी.एस.पी. सी.एल. के ग्रिड में अपने आप जमा हो जाएगी, जिसका उपयोग रात के समय पंजाब बिजली बोर्ड से बिजली लेकर किया जा सकेगा। इस रूफ टॉप नैट मीटरिंग सौर ऊर्जा परियोजना का उद्घाटन चंद्रमोहन प्रधान आर्य शिक्षा मंडल व कॉलेज प्रबंधकीय समिति ने पिं्र. डा. नरेश कुमार धीमान, नैक्स्ट सोलर सॉल्यूशन की एम.डी. रुचि सिंगला, सुपरिंटैंडैंट कपिल देव शर्मा, डा. ओमिन्द्र जौहल, प्रो. के.के. यादव, डा. सुरिन्द्र शर्मा, डा. अविनाश बावा आदि की उपस्थिति में किया।

Sonia Goswami

Advertising