परीक्षा परिणाम में पंजाब दूसरे स्थान पर रहा : सोनी

Saturday, Jun 01, 2019 - 06:08 PM (IST)

अमृतसर : पंजाब के शिक्षा मंत्री ओ पी सोनी ने  कहा कि राज्य स्कूल शिक्षा  बोर्ड साल 2019-20की परीक्षाओं में दसवीं और बारहवीं के परीक्षा परिणाम देश भर में दूसरे स्थान पर रहे हैं। श सोनी ने यहां दसवीं और बारहवीं की परिक्षाओं में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों और उनके अध्यापकों को सम्मानित करने के बाद कहा कि इस बार परिणाम बहुत प्रभावशाली आए हैं और देश भर में पंजाब परीक्षाओं के नतीजों में दूसरे नंबर पर रहा है।

उन्होंने कहा कि पंजाब के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि इतने सरकारी स्कूलों के इतने शानदार नतीजे आए हैं। उन्होने बताया कि केवल अमृतसर जिले में 4500 के करीब विद्यार्थी निजी स्कूलों को छोड़ कर सरकारी स्कूलों में दाखि़ल हुए हैं और पूरे पंजाब में सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों ने बड़े स्तर पर दाखि़ला लिया है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य में जल्दी ही शिक्षकों के खाली पदों को भरा जाएगा। 

bharti

Advertising