Punjab ITI Counselling 2019: जल्द जारी होगी तीसरे चरण की मेरिट लिस्‍ट, ऐसे कर पाएंगे चेक

Wednesday, Jul 31, 2019 - 11:05 AM (IST)

नई दिल्ली: डिपार्टमेंट ऑफ टेक्‍निकल एजुकेशन एंड इंडस्‍ट्रीयल ट्रेनिंग, पंजाब जल्द तीसरे चरण की मेरिट लिस्‍ट जारी करेगा। जिन छात्रों ने परीक्षा के लिए अवोदन किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है। काउंसलिंग प्रक्रिया में उपस्‍थ‍ित रहने वाले उम्‍मीदवार मेरिट लिस्‍ट ऑनलाइन चेक कर सकेंगे। इस परीक्षा के जरिये इंजीनियरिंग और नॉन इंजीनियरिंग ट्रेड्स में वोकेशनल ट्रेनिंग के लिये एडमिशन प्राप्‍त होता है। यह कोर्स दरअसल, क्राफ्टमैन ट्रेनिंग स्‍कीम एंड अप्‍लायड ट्रेनिंग स्‍कीम के तहत आता है।

तीसरे राउंड की काउंसलिंग के जरिये चयनित उम्‍मीदवारों को एलॉटेड इंस्‍टीट्यूट में एक अगस्‍त से 6 अगस्‍त 2019 के बीच रिपोर्ट करना होगा। पंजाब ITI 2019 काउंसलिंग के तीसरे चरण के जरिये सिर्फ उन्‍हीं उम्‍मीदवारों को दाखिला प्राप्‍त होगा, जिनका नाम तीसरी मेरिट लिस्‍ट में मौजूद है।

ऐसे करें चेक
स्टूडेंट्स मैरिट लिस्ट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट jeecup.nic.in पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Punjab ITI Counselling Result 2019 लिंक पर क्‍ल‍िक करें 
अपना लॉगइन क्रेडेंशियल एंटर करें, जैसे कि Id, पासवर्ड और सेक्‍योरिटी पिन डाले 
भविष्य के लिए आप अपनी मैरिट लिस्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे। 
 

Riya bawa

Advertising