Punjab Govt. Recruitment: पंजाब सरकार करेगी 3,186 पदों पर भर्तियां, जानें डिटेल

punjabkesari.in Thursday, Jan 16, 2020 - 04:29 PM (IST)

नई दिल्ली: अगर आप काफी समय से किसी नौकरी की तलाश कर रहें हो तो अब आपका इंतजार खत्म हो जाएगा। बता दें कि पंजाब सरकार की ओर से राज्य के सरकारी स्कूलों में 3,186 टीचिंग और नॉन-टीचिंग पदों पर नोटिफिकेशन जारी करके आवेदन मांगे है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है। 

Image result for job apply

मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली कैबिनेट स्कूल शिक्षा विभाग के प्रस्ताव पर मोहर लगा दी। एक सरकारी प्रवक्ता ने कैबिनेट मीटिंग के बाद बताया, "यह फैसला स्कूल स्टाफ में चल रही कमी को पूरा करेगा, शिक्षा के स्तर में सुधार करेगा। सरकार इस भर्ती के तहत पहले तीन सालों में लगभग 42 करोड़ रुपये प्रतिवर्ष के हिसाब से खर्च करेगी। 

पद विवरण
पदों की संख्या-3,186 पद
पद का नाम
उप जिला शिक्षक अधिकारी - 132 पद
हेडमास्टर के 311 पद
विविध विषयों के मास्टर - 2,182 पद 
ब्लॉक प्राथमिक शिक्षा अधिकारी - 32 पद,
एलिमेंटरी ट्रेन्ड शिक्षक - 500 पद
कानून अधिकारी के 4 पद 
लीगल असिस्टेंट- 25 पद

सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि प्रोबेशन पीरियड खत्म होने के बाद कर्मचारियों को फुल स्केल भुगतान किया जाएगा और सरकार तकरीबन 197 करोड़ रुपये प्रतिवर्ष के हिसाब से खर्च करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News