Punjab Board result 12th: गुरु नानक खालसा स्कूल बारहवीं कक्षा का नतीजा रहा 100 फीसदी

punjabkesari.in Monday, May 13, 2019 - 04:25 PM (IST)

लुधियाना: पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड की ओर से ली गई कक्षा 12वीं के नतीजे घोषित कर द‍िए हैं। पीएसईबी रिजल्ट 2019 में 86.41 फीसदी स्टू़डेंट पास हुए हैं। इस बार नतीजों में गुरु नानक खालसा सीनियर सैकेंडरी स्कूल मॉडल टाउन का बारहवीं कक्षा का नतीजा हमेशा की तरह 100 % रहा है। कॉमर्स ग्रुप में नीलम ने 450 में से 415 अंक हासिल कर पहले स्थान पर रही, अमरजीत कौर 409 अंक के साथ दूसरे स्थान पर और गुरलीन कौर ने 406 अंक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।

इस तरह आर्ट्स ग्रुप में युक्ति ने 409 अंक, जसप्रीत कौर ने 404 अंक और प्रियंका ने 388 अंक हासिल किए। इस शानदार प्रदर्शन के लिए स्कूल प्रबंधक कमेटी के जनरल सकतर सरदार गुरविंदर सिंह सरना ने स्कूल प्रिंसिपल परमिंदर कौर और स्कूल स्टाफ और स्टूडेंट्स को बधाई दी है। बता दें कि इस बार पंजाब बोर्ड ने 1 मार्च से 29 मार्च, 2019 तक कक्षा 12 की परीक्षाएं आयोजित की थीं। पंजाब बोर्ड के कक्षा 12वीं परीक्षाओं के लिए लगभग 3 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Riya bawa

Recommended News

Related News