PSEB Date Sheet 2020: बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं परीक्षा की डेटशीट की जारी, जल्द करें चेक

punjabkesari.in Saturday, Nov 30, 2019 - 04:19 PM (IST)

नई दिल्ली: पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड की ओर से दसवीं और बारहवीं की अगले साल आयोजित होने वाली परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर डेटशीट चेक कर सकते है। दसवीं कक्षा की परीक्षाओं का आयोजन 17 मार्च 2020 से किया जा रहा है। वहीं दसवीं की अंतिम परीक्षा का आयोजन 8 अप्रैल 2020 को किया जाएगा। इसी तरह बारहवीं कक्षा की परीक्षाओं का आयोजन 3 मार्च 2020 से किया जा रहा है वहीं बारहवीं कक्षा की अंतिम परीक्षा का आयोजन 27 मार्च 2020 को किया जाएगा।

Related image

बता दें कि दसवीं कक्षा की परीक्षा पहली की शिफ्ट में आयोजित होंगी। पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 1.15 बजे तक की होगी। वहीं बारहवीं कक्षा की परीक्षाओं का आयोजन दूसरी शिफ्ट में होगा। यह शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक होगी। बता दें कि बोर्ड ने डेटशीट समय से पहले जारी कर दी है 2019 बोर्ड एग्जाम के लिए यह डेटशीट 1 जनवरी को जारी की गई थी।

ऐसे करें चेक 
एग्जाम डेटशीट डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.pseb.ac.in पर जाएं 
बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जानें के बाद डेटशीट लिंक पर क्लिक करें.
एक पीडीएफ फाइल ओपन होगी.
पीडीएफ फाइल डाउनलोड कर अपने पास रख लें, क्योंकि एग्जाम के समय इसकी जरूरत पड़ेगी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News