PSEB Result 2020: 10वीं, 8वीं और 5वीं कक्षाओं का रिजल्ट घोषित, लिंक से करें चेक
punjabkesari.in Saturday, May 30, 2020 - 11:58 AM (IST)

नई दिल्ली: पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड की ओर से कक्षा 10, कक्षा 8 और कक्षा 5 की परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते है। आपको बता दें कि पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने कक्षा 10, कक्षा 8 और कक्षा 5 पीएसईबी रिजल्ट 2020 की घोषणा इंटर्नल ग्रेडिंग के आधार पर की है।
पंजाब बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर हर साल टॉपर्स की लिस्ट की घोषणा करता है। इस साल भी पंजाब बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइटों पर टॉपर्स की लिस्ट जारी करेगा। बता दें, कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण पंजाब बोर्ड ने सभी बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने और सभी छात्रों को उनके प्री-बोर्ड परीक्षा के अंकों के आधार पर पास करने का फैसला किया है। पंजाब बोर्ड कक्षा 10 का परिणाम SMS से देखने के लिए छात्रों को PB10 <रोल नंबर> मोबाइल में टाइप करके 5676750 पर भेजना होगा।
ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे।