पुड्डुचेरी में 12वीं कक्षा के नतीजे जारी, सभी छात्र हुए उत्तीर्ण

punjabkesari.in Tuesday, Jul 20, 2021 - 03:44 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क- केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी और कराईकल क्षेत्रों में शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के दौरान बारहवीं के सभी छात्रों को उत्तीर्ण घोषित किया गया है। स्कूल शिक्षा निदेशक पीटी रुद्र गौड़ ने बताया कि कोरोना के कारण बारहवीं की परीक्षाएं आयोजित नहीं की जा सकीं, इसलिए तमिलनाडु सरकार ने सभी छात्रों को पास करने का नीतिगत निर्णय लिया है।

छात्रों को परीक्षा में अंक एसएसएलसी परीक्षा के 50 प्रतिशत, 11वीं कक्षा की परीक्षा के 20 प्रतिशत और बाहरवीं के प्रैक्टिकल के 30 प्रतिशत के आधार पर दिए गए हैं। श्री गौड़ ने कहा कि पुडुचेरी और कराईकल क्षेत्रों के 150 सरकारी और निजी स्कूलों के 7,790 लड़कियों सहित कुल 14,674 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। गौरतलब है कि पुडुचेरी में शिक्षा बोर्ड नहीं है और पुडुचेरी और कराईकल क्षेत्रों के लिए तमिलनाडु बोर्ड, माहे क्षेत्र के लिए केरल बोर्ड और यानम क्षेत्र के लिए आंध्र प्रदेश शिक्षा बोर्ड का अनुसरण करना पड़ता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News