PSTET Exam: शिक्षक पात्रता परीक्षा हुई स्थगित, अब ये है नई तारीख

Sunday, Dec 22, 2019 - 01:08 PM (IST)

नई दिल्ली: पंजाब राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा स्थगित कर दी गई है। अब यह परीक्षा 5 जनवरी 2020 को आयोजित की जाएगी। बता दें कि परीक्षा 22 दिसंबर को होनी थी लेकिन इसकी तारीख आगे बढ़ा दी गई है। शिक्षा विभाग ने परीक्षा की नई तारीख भी जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है। 

गौरतलब है कि परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी किए जा चुके थे इसलिए जल्द ही नए एडमिट कार्ड उम्मीदावारों के लिए जारी कर दिए जाएंगे। ये परीक्षा साल 2018 संस्करण के तहत आयोजित की जा रही है। पंजाब शिक्षक पात्रता परीक्षा में 2 पेपर होते हैं- पेपर 1 उन उम्मीदवारों के लिए होता है जो कक्षा 1 से लेकर 5 तक पढ़ाना चाहते हैं। वहीं, पेपर 2 उन उम्मीदवारों के लिए होता है जो कक्षा 6 से 8 तक पढ़ाना चाहते हैं, हालांकि उम्मीदवार पेपर 1, पेपर 2 या दोनों पेपर के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।  

चयन प्रक्रिया 
इस परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर वे भर्तियों के लिए आवेदन कर मेरिट के आधार पर नियुक्ति पा सकते हैं।

ऐसे करें चेक 
एग्जाम से जुडी जानकारी चेक करने के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट pstet.net पर जाकर चेक कर सकते है। 

Riya bawa

Advertising