ग्रैजुएट के लिए इस विभाग में निकली है जॉब्स , एेसे करें आवेदन

Friday, Oct 19, 2018 - 03:12 PM (IST)

नई दिल्ली: पंजाब स्टेट ई-गवर्नेंस सोसाइटी ने मैनेजर, डेवलपर, एग्जीक्यूटिव, कोऑर्डिनेटर, ऑफिसर एवं असिस्टेंट के 59  पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन मांगे गए है। उम्मीदवार अपनी इच्छा से इनके लिए अप्लाई कर सकते है।  
शैक्षिक योग्यता 
स्नातक डिग्री (मैनेजमेंट / ह्यूमन रिसोर्स / कॉमर्स) / इंजीनियरिंग डिग्री (कंप्यूटर साइंस / आईटी / इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन) / मास्टर डिग्री + 1-5 साल का एक्सपीरियंस 
पद विवरण
मैनेजर टेक्निकल 
डॉट नेट डेवलपर 
वेब डेवलपर
टेक्निकल एग्जीक्यूटिव
टेक्निकल ऑफिस एग्जीक्यूटिव
डिस्ट्रिक्ट ई-गवर्नेंस कोऑर्डिनेटर 
 असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट ई-गवर्नेंस कोऑर्डिनेटर
लॉ ऑफिसर 
ऑफिस मैनेजर
एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट 
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 
29 अक्तूबर 2018 
आयु सीमा 
उम्मीदवार की आयु 37 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए
चयन प्रकिया
उम्मीदवार का चयन शॉर्टलिस्टिंग, रिटेन टेस्ट और इंटरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार किया जाएगा
सैलरी 
मैनेजर टेक्निकल - 45,000 /- रुपये
डॉट नेट डेवलपर - 40,000 /- रुपये
वेब डेवलपर  - 40,000 /- रुपये
टेक्निकल एग्जीक्यूटिव- 25,000 /- रुपये
टेक्निकल ऑफिस एग्जीक्यूटिव - 25,000 /- रुपये
डिस्ट्रिक्ट ई-गवर्नेंस कोऑर्डिनेटर - 25,000 /- रुपये
 असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट ई-गवर्नेंस कोऑर्डिनेटर - 22,500 /- रुपये
लॉ ऑफिसर - 70,000 /- रुपये
ऑफिस मैनेजर- 50,000 /- रुपये
एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट  - 20,000 /- रुपये
आवेदन कैसे करें 
उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट dgrpunjab.gov.in के जरिए 29 अक्तूबर 2018 तक अप्लाई कर सकते है। 
 

bharti

Advertising