PSEB 10 Result 2018: अब 3 मई को जारी होगें नतीजे

Tuesday, May 01, 2018 - 05:25 PM (IST)

नई दिल्ली : पंजाब सेकंड्री एजुकेशन बोर्ड यानी PSEB अपनी 10वीं बोर्ड का रिजल्ट अब 3 मई को दोपहर 12 बजे के बाद जारी कर सकता है। पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड की ओर से ली गई 10वीं कक्षा का परिणाम आज घोषित किया जा सकता है। बता दें कि पहले यह रिजल्ट 1 मई को ही जारी किए जाने की खबरें थीं।हालांकि आधिकारिक तौर पर नतीजों की घोषणा की तारीख का ऐलान नहीं हुआ है। गौरतलब है कि  इस बार 4.5 लाख छात्रों ने 10वीं की परीक्षा दी थी। पंजाब बोर्ड ने यह एग्‍जाम 12 से 31 मार्च के बीच कंडक्‍ट कराया था। इससे पहले बोर्ड ने 23 अप्रैल को 12वीं का र‍िजल्‍ट घोष‍ित क‍िया था।

ऐसे चेक करें र‍िजल्‍ट 
ऑफ‍िशल वेबसाइट pseb.ac.in को खोलें। 
होमपेज पर द‍िख रहे पंजाब बोर्ड क्‍लास 10 र‍िजल्‍ट के ल‍िंक पर क्‍ल‍िक करें। 
इसके बाद आप नए पेज पर पहुंच जाएंगे। 
यहां आप सारी जानकारी भरें जैसे अपना नाम, रोल नंबर और फ‍िर सबमिट पर क्‍ल‍िक करें। 
आपका र‍िजल्‍ट आपके कंप्‍यूटर या मोबाइल स्‍क्रीन पर द‍िखने लगेगा। 
भव‍िष्‍य के ल‍िए र‍िजल्‍ट को डाउनलोड कर लें या प्र‍िंटआउट करा लें। 


 

bharti

Advertising