पंजाब बोर्ड ने 12वीं की डेटशीट में किए ये बदलाव, चेक करें नया शेड्यूल

Saturday, Feb 15, 2020 - 12:58 PM (IST)

नई दिल्ली: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से कक्षा 12वीं की डेटशीट में बदलाव किया गया है। जिन छात्रों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर डिटेल चेक कर सकते है। बोर्ड ने कुछ पेपर की तारीखों को रीशेड्यूल किया है। इसके मुताबिक 12 मार्च 2020 को होने वाला इतिहास का पेपर अब 3 अप्रैल 2020 होगा । 

वहीं 27 मार्च को होने वाला भूगोल का पेपर अब 1 अप्रैल को होगा। स्टूडेंट्स इस बात का ध्यान रखें कि बाकी के सभी पेपर पुरानी तिथियों पर ही होंगे, उनमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। बता दें कि अब पंजाब बोर्ड की कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 3 मार्च 2020 से शुरू होंगी और 3 अप्रैल 2020 को खत्म होंगी। जबकि इसके पहले एग्जाम 3 मार्च से शुरू होकर 27 मार्च को खत्म होने थे।  

ऐसे करें चेक 
छात्र अधिक जानकारी चेक करने के लिए बोर्ड की वेबसाइट www.pesb.ac.in पर जाकर देख सकते है।
 

Riya bawa

Advertising