PSEB 2019: पंजाब बोर्ड ने जारी की 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा की डेटशीट, ऐसे करें चेक

Wednesday, Jul 10, 2019 - 01:22 PM (IST)

नई दिल्ली: पंजाब बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की ओर से कक्षा 10 कम्पार्टमेंट परीक्षा 2019 के लिए डेटशीट जारी कर दी है। जिन स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है वह छात्र विभाग की वेबसाइट पर जाकर डेटशीट चेक कर सकते है। आपको बता दें कि 10वीं कक्षा की कंपार्टमेंट परीक्षाएं बोर्ड के छात्रों और ओपन स्कूल के छात्रों के लिए आयोजित की जाएंगी।

इस बार 10वीं कक्षा परीक्षा  की कंपार्टमेंट परीक्षाएं PSEB की ओर से 24 जुलाई को शुरू होंंगी।  यह परीक्षाएं 13 अगस्त 2019 तक चलेंगी। इस परीक्षा के लिए छात्रों को 3 घंटे का समय दिया जाएगा। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को परीक्षा वाले दिन कंपार्टमेंट एडमिट कार्ड को साथ ले जाना होगा।  परीक्षा केंद्र संबधित जानकारी, रिपोर्टिंग करने का समय और किस विषय की परीक्षा छात्र देने जा रहे हैं, जैसी जानकारी एडमिट कार्ड में होंगी। 

ऐसे करें डाउनलोड 
स्टूडेंट्स डेटशीट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट pseb.ac.inपर जाएं। 
वेबसाइट पर दिए गए PSEB लिंक पर क्लिक करें
PSEB की आधिकारिक वेबसाइट का होमपेज खुलने के बाद, कक्षा 10 वीं परीक्षा डेटशीट लिंक पर क्लिक करें
स्क्रीन पर 10वीं कक्षा कंपार्टमेंट की डेटशीट की पीडीएफ खुल जाएगी। 
 

Riya bawa

Advertising