PSEB : 10वीं रिजल्ट घोषित करने को लेकर अभी कोई तारीख तय नहीं

Thursday, May 03, 2018 - 02:42 PM (IST)

नई दिल्ली :  पंजाब बोर्ड ने 10वीं क्लास के रिजल्ट घोषित करने को लेकर अभी कोई तारीख तय नहीं की है। इस बात की जानकारी पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड की सेक्रेटरी हरगुंजित कौर ने दी है। उन्होंने कहा है कि ''सोशल मीडिया पर रिजल्ट को लेकर चल रही किसी भी बात पर विश्वास ना किया जाए।''

उन्होंने यह भी बताया गया है कि बोर्ड रिजल्ट के बारे में पहले ही आधिकारिक जानकारी दे देगा। साथ ही उन्होंने रिजल्ट को लेकर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ एक्शन लेने की बात भी कही है।

बता दें कि पहले यह रिजल्ट 3 मई को ही जारी किए जाने की खबरें थीं।हालांकि आधिकारिक तौर पर नतीजों की घोषणा की तारीख का ऐलान नहीं हुआ है। गौरतलब है कि  इस बार 4.5 लाख छात्रों ने 10वीं की परीक्षा दी थी। पंजाब बोर्ड ने यह एग्‍जाम 12 से 31 मार्च के बीच कंडक्‍ट कराया था। इससे पहले बोर्ड ने 23 अप्रैल को 12वीं का र‍िजल्‍ट घोष‍ित क‍िया था।

र‍िजल्‍ट के बाद ऐसे चेक करें
ऑफ‍िशल वेबसाइट pseb.ac.in को खोलें। 
होमपेज पर द‍िख रहे पंजाब बोर्ड क्‍लास 10 र‍िजल्‍ट के ल‍िंक पर क्‍ल‍िक करें। 
इसके बाद आप नए पेज पर पहुंच जाएंगे। 
यहां आप सारी जानकारी भरें जैसे अपना नाम, रोल नंबर और फ‍िर सबमिट पर क्‍ल‍िक करें। 
आपका र‍िजल्‍ट आपके कंप्‍यूटर या मोबाइल स्‍क्रीन पर द‍िखने लगेगा। 
भव‍िष्‍य के ल‍िए र‍िजल्‍ट को डाउनलोड कर लें या प्र‍िंटआउट करा लें। 

pooja

Advertising