फिर से देनी पड़ेगी PSC मेन्स की परीक्षा, यह है वजह

Tuesday, Jun 26, 2018 - 03:27 PM (IST)

नई दिल्ली: यूपी पीसीएस मेंस एग्जाम 19 जून को होना था जो गलत पेपर बटने के कारण यूपीएससी ने रद्द कर दिया था। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग पीसीएस 2017 मेंस परीक्षा को अब 7 जुलाई को आयोजित कराएगा।

इस बारे में जानकारी देते हुए यूपीपीएससी ने कहा है कि इस रद्द परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड नए सिरे से जारी किए जाएगें। वहीं इस परीक्षा के लिए राजकीय इंटर कॉलेज को परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाएगा।

पीएससी मेंस परीक्षा के लिए पेपर भी दोबारा छापे जा रहे हैं। बता दें कि जीआईसी कॉलेज ने 19 जून को गलती से पहली पाली में सामान्य हिन्दी पेपर की बजाय निबंध का पेपर बांट दिया था। गलत पेपर बटने पर परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा मचाया। इसको देखते हुए उत्तर प्रदेश लोग सेवा आयोग को दोनों पेपरों की परीक्षा रद्द करना पड़ा। 
 

pooja

Advertising