प्रोफेशनल फोटोग्राफी में आप भी बना सकते है करियर

Wednesday, May 02, 2018 - 05:08 PM (IST)

नई दिल्ली : आजकल  प्रोफैशनल कोर्स का ट्रैंड बढ़ रहा हैं। अगर आप को अच्छी फोटो खीचने की समझ है फोटोल फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी का शौक है और बेहतर तरीके से कैमरा संभाल लेते हैं। साथ में क्रिएटिव सोच के भी हैं तो इस क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं। फोटोग्राफी आपके लिए एक बेहतरीन स्वरोजगार साबित हो सकती है। 


शैक्षणिक योग्यता

किसी भी संस्थान से फोटोग्राफी का कोर्स करने के लिए आपका 12वीं पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा फाइन आर्ट्स विषय में इसे एक ऑप्शनल बैचलर्स डिग्री के तौर पर लिया जा सकता है। वहीं कुछ कॉलेज इसे तीन साल के डिग्री कोर्स के साथ ही पार्ट टाइम कोर्स के तौर पर भी करवाते हैं।


प्रमुख संस्थान

–जामिया मिलिया इंस्टिट्यूट ऑफ मास कम्यूनिकेशन रिसर्च सेंटर, नई दिल्ली.

–फिल्म एंड टेलिविज़न इंस्टिट्यूट (एफटीआई) पुणे.

–एशियन अकैडमी ऑफ फिल्म एंड टेलिविज़न, दिल्ली.

–जे.जे. स्कूल ऑफ अप्लाइड आर्ट, मुंबई.

–सेंट ज़ेवियर्स कॉलेज, मुंबई.

–फरग्युसन कॉलेज, पुणे.

सैलेरी  
इस फील्ड में असिस्टेंट फटॉग्रफर के तौर पर करियर की शुरुआत करने पर हर महीने 3500-6000 रु. तक आप कमा सकते हैं। फिर अनुभव बढ़ने के साथ ही आपको 15,000 से 35,000 रु. तक की सैलरी मिलनी शुरू हो जाती है।
 

pooja

Advertising