ECGC PO Result 2021: प्रॉबेशनरी ऑफिसर भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी, यहां देखें शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारो

Wednesday, Apr 07, 2021 - 02:58 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: ईसीजीसी लिमिटेड ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) भर्ती परीक्षा के नतीजों की घोषणा कर दी है। जिन अभ्यर्थियों ने प्रोबेशनरी ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित हुई परीक्षा में भाग लिया है, वे ईसीजीसी की ऑफिशियल वेबसाइट ecgc.co.in पर जाकर अपने परिणाम देख सकते हैं। इन पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 14 मार्च 2021 को किया गया था। भर्ती प्रक्रिया के तहत पीओ के कुल 59 रिक्त पदों को भरा जाएगा। 

भर्ती प्रक्रिया पूरी होने की बाद जारी होगी मार्क्स और कट-ऑफ लिस्ट
ईसीजीसी ने प्रॉबेशनरी ऑफिसर रिजल्ट 2021 के अंतर्गत कुल 267 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। ईसीजीसी की ओर से जारी हुए नोटिस के मुताबिक, शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के लिखित मार्क्स और कट-ऑफ भर्ती प्रक्रिया पूरी होने की बाद जारी किए जाएंगे। परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को अब इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा। लेकिन अगले चरण की इंटरव्यू की तारीखों की अभी घोषणा नहीं की गई है। शार्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को जल्द ही वेबसाइट के जरिए इंटरव्यू के लिए अपडेट दिया जाएगा। 

ऐसे डाउनलोड करें परिणाम
उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ecgc.co.in पर जाएं।
इसके बाद होम पेज पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
पीडीएफ फाइल के रूप में परिणाम दिखाई देगा। 
उम्मीदवार पीडीएफ फाइल को डाउनलोड या प्रिंट ले सकते हैं।

यहां क्लिक करके चेक करें शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों की लिस्ट

rajesh kumar

Advertising