U.P Board : फतेहपुर की प्रियांशी तिवारी ने किया 12वीं में टॉप, बनना चाहती हैं IAS ऑफिसर

punjabkesari.in Saturday, Jun 10, 2017 - 02:32 PM (IST)

नई दिल्ली:  उत्तर प्रदेश सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे कल जारी कर दिए है। जिसमें 10वीं में 81.6% और 12वीं में 82.5% छात्र पास हुए हैं। बता दें कि फतेहपुर की रहने वाली प्रियांशी तिवारी ने 12वीं में टॉप किया है। प्रियांशी को 96.2 प्रतिशत मार्क्स मिले हैं। वह ग्रेजुएशन के बाद सिविल सर्विस की तैयारी करना चाहती है और IAS ऑफिसर बनना चाहती है। प्रियांशी ने अपनी कड़ी मेहनत से पूरे राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। दरअसल, प्रियांशी ने सबसे पहले अपनी कमजोरियों पर काम किया। जो भी विषय उसे पढ़ाई में कमजोर बना रहे थे उसने उसी पर ज्यादा ध्यान देना शुरू किया और सफलता हासिल की।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News