निजी स्कूल प्रबंधक संघ ने की बैठक

Monday, Jan 16, 2017 - 05:18 PM (IST)

नई दिल्ली : निजी स्कूल प्रबंधक संघ जिला हमीरपुर इकाई की बैठक जिलाध्यक्ष देवराज वर्मा की अध्यक्षता में रविवार को विश्रामगृह भोटा में हुई। बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर बताया गया कि जिला के सभी रोजगार कार्यालयों में केवल 450 जे.बी.टी. टैट पास हैं जबकि जिला के निजी स्कूलों में छात्र अनुपात के आधार पर टैट पास जे.बी.टी. अध्यापक 2000 के लगभग वांछित हैं। ऐसे में जिला के सभी स्कूलों में टैट पास जे.बी.टी. कैसे संभव हो सकेंगे। जब टैट पास हैं ही नहीं तो फिर इन्हें कहां से रखा जाए। गौरतलब है कि कुछ स्कूल पिछले 10-15 वर्ष से कार्यशील हैं, जिन्हें शिक्षा विभाग अब उन्हें भी नया मानकर चल रहा है और संघ इसका विरोध करता है। यह भी निर्णय लिया गया कि सत्र 2017-18 के लिए पुराने फॉरमेट के आधार पर सभी स्कूल फार्म जमा करवाएंगे।

संघ का प्रतिनिधिमंडल सभी मांगों को लेकर शिक्षा उपनिदेशक एलीमैंटरी से शीघ्र मिलेगा। संघ की बैठक 22 जनवरी को के-स्टार होटल भोटा में आयोजित करने का भी फैसला लिया गया। इस बैठक में जिला की नई कार्यकारिणी का चुनाव किया जाएगा। बैठक में जगजीत ठाकुर, अनिल कुमार, राजेश शर्मा, शक्ति चंद, राजेश ठाकुर, ललित कुमार, चद्रशेखर, शक्ति चंद व राजेश ठाकुर आदि उपस्थित रहे। 

Advertising