जाति, धर्म के आधार पर एक सरकारी स्कूल के संचालन मामले में प्रधानाध्यापिका के खिलाफ कार्रवाई का आदेश

Friday, Dec 21, 2018 - 02:56 PM (IST)

हाजीपुर: बिहार में वैशाली जिले के लालगंज स्थित एक उच्च माध्यमिक विद्यालय में बच्चों के लिए जाति एवं धर्म के आधार पर अलग- अलग कक्षा होने का मामला प्रकाश में आने पर जिला प्रशासन ने स्कूल की प्रधानाध्यापिका के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया है।  वैशाली के जिलाधिकारी राजीव रोशन ने मामले को गंभीर और बेहद संवेदनशील बताते हुए कहा है कि शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने उक्त स्कूल पहुंच कर मामले की जाँच की है और प्रथम दृष्टया में आरोप सही पाए जाने पर स्कूल की प्रधानाध्यापिका के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया गया है।  


उन्होंने कहा कि भविष्य में इस तरह का मामला प्रकाश में न आए इसके लिए सभी स्कूलों की नियमित जांच कराई जायेगी तथा शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया गया है।  लालगंज स्थित जी ए उच्च माध्यमिक विद्यालय में हिंदु और मुसलमान के अलावा सामान्य, अन्य पिछडी जाति और अनुसूचित जाति-जनजाति के बच्चों के लिए कथित रूप से अलग-अलग कक्षा के साथ अलग-अलग उपस्थिति पंजी की व्यवस्था किए जाने की बात सामने आयी थी।

pooja

Advertising