स्कूल के हालात बदतर, प्रिंसिपल जंजीर से बांधकर रखते हैं कुर्सी

Wednesday, Nov 28, 2018 - 11:40 AM (IST)

नई दिल्ली (प्रगनेश सिंह) : उत्तरी नगर निगम के स्कूलों में सुविधाओं का टोटा वहां पढऩे वालों के लिए ही नहीं, बल्कि पढ़ाने वालों के लिए भी है। हालात ये हैं कि प्रिंसिपल के कमरे तक कुर्सियां जंजीरों से बंधी है। जहांगीर पुरी के एक स्कूल में प्रिंसिपल ने कुर्सियों में जंजीर लगाकर ताला लगा दिया है, ताकि कोई उनकी कुर्सी चोरी कर न ले जाए। खास बात है कि कुर्सी चोरी का डर किसी और से नहीं, बल्कि स्कूल के शिक्षकों से ही है। निगम के ज्यादातर स्कूलों में शिक्षक को बैठने तक के लिए कुर्सी नहीं है। उन्हें लगातार पांच घंटे खड़े रहकर पढ़ाना होता है। वहीं निगम स्कूल में पढ़ रहे बच्चों को भी बैठने के लिए डेस्क-बेंच तक नहीं है। यही नहीं कई जगह पर बच्चों के पास डेस्क-बेंच तो दूर की बात दरी तक नहीं मिली है। वहीं, उत्तरी नगर निगम के स्कूलो में सुरक्षाकर्मी न होने के कारण असुरक्षा का माहौल है।

शौचालय की हालात बद से बदतर
उत्तरी नगर निगम के जहांगीरपुरी के के-ब्लॉक में स्थित स्कूल में जहां एक तरफ बच्चों को पढ़ने के लिए डेस्क बेंच नहीं है। वहीं उसके शौचालय की हालात इतनी गंभीर है कि दूर से बदबू आनी शुरू हो जाती है। बच्चों ने बताया कि कई बार तो वह शौचालय का इस्तेमाल तक नहीं करते हैं, वह अपने घर पर जाकर शौच करते हैं। 

pooja

Advertising