29 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी करेंगे छात्रों और अभिभावकों से‘परीक्षा पे चर्चा’

Sunday, Jan 27, 2019 - 04:17 PM (IST)

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 29 जनवरी को सुबह ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में देश भर के विद्यार्थियों के  साथ - साथ इस बार अभिभावकों और शिक्षकों से भी बातचीत करेंगे।  इस बारे में रेडियों पर प्रसारित मन की बात कार्यक्रम में मोदी ने कहा,‘‘मैं सभी विद्यार्थियों, उनके माता-पिता और शिक्षकों को परीक्षा के संदर्भ में शुभकामनाएं देता हूं। आपको यह जानकर प्रसन्नता होगी कि मैं दो दिन बाद ही, 29 जनवरी को सुबह 11 बजे ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में देश भर के विद्यार्थियों के साथ बातचीत करने वाला हूँ।’’     

उन्होंने कहा कि इस बार विद्यार्थियों के साथ-साथ अभिभावक और शिक्षक भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने वाले हैं। इस बार अन्य देशों के छात्र भी कार्यक्रम में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘परीक्षा पे चर्चा’ में वह परीक्षाओं से जुड़े सभी पहलुओं, विशेष रूप से तनाव-रहित परीक्षा के संबंध में अपने नौजवान मित्रों के साथ बहुत सारी बातें करेंगे ।     

मोदी ने कहा कि उन्होंने इसके लिए लोगों से विचार एवं सुझाव भेजने का आग्रह किया था और उन्हें बहुत खुशी है कि बड़ी संख्या में लोग अपने विचार साझा कर रहे हैं। ‘‘इनमें से कुछ विचारों और सुझावों को मैं निश्चित तौर पर टाउन हॉल प्रोग्राम के दौरान आपके सामने रखूंगा।’’हिमाचल प्रदेश के निवासी अंशुल शर्मा ने माइजीओवी के माध्यम से इस बारे में प्रधानमंत्री से चर्चा करने का आग्रह किया था । 

bharti

Advertising