प्रधानमंत्री से मिलने के लिए एेसे करें संपर्क

punjabkesari.in Tuesday, Sep 12, 2017 - 03:11 PM (IST)

नई दिल्ली :  जब भी हमें किसी मुद्दे पर चर्चा करते है तो अक्सर यह ख्याल आता है कि काश हम प्रधानमंत्री से मिल कर उनसे इस बारे में बात कर पाते। उन्हें देश हित का बारे में कोई सुझाव दे पाते इत्यादि जैसे विचार आते रहते है।  करोड़ों की आबादी वाले इस देश में हर किसी का प्रधानमंत्री से मिल पाना संभव नहीं है और शायद इसलिए ज्यादातर लोग उन्हें पत्र लिख कर अपनी समस्या उन तक पंहुचाने का प्रयास करते है । फिर भी बहुत सारे लोग एेसे है तो प्रधानमंत्री से मिलने की इच्छा रखते है लेकिन उन्हें पता ही नहीं होता कि कैसे एक आम नागरिक भी उनसे मिल सकता है । आइए जानते है कि कैसे एक आम व्यक्ति देश के प्रधानमंत्री से मिल सकता 

एेसे कर सकते है मुलाकात 
अगर आप प्रधानमंत्री से  से मुलाकात करना चाहते है तो सबसे पहले इसके लिए अप्वाइंटमेंट लेने की जरुरत होती है । इसके लिए प्रधानमंत्री कार्यालय से संपर्क करें और उनसे उपलब्ध समय पर अप्वाइंटमेट के लिए पूछे। इसके बाद अगर आपकी समस्या का  समाधान केवल  पीएम के पास होगा तो प्रधानंत्री कार्यालय यानि पीएमओ तो आपको अप्वाइंटमेंट के लिए समय देगा और अगर एेसा नहीं हो तब आपकी  समस्या संबधित प्राधिकरण के पास भेज दिया जाएगा और अाप अपने   अप्वाइंटमेंटके खारिज कर सकते है । निम्नलिखित तरीकों से आप पीएमओ से सम्पर्क कर सकते है 

आप प्रधानमंत्री कार्यालय की वेबसाइट पर जाकर प्रधानमंत्री से संपर्क कर सकते है। 
http://pmindia.gov.in/

आप पत्र लिखकर भी सम्पर्क कर सकते है
संयुक्त सचिव, प्रधानमंत्री कार्यालय 
साउथ ब्लॉक, नई दिल्ली -110011
फोन नंबर - 011 23014547

आप आपने प्रश्नों के उत्तर के लिए आरटीआई फाइल कर सकते है 

mygov.nic.in पोर्टल के माध्यम से भी जुड़ सकते है। 
http://pgportal.gov.in/

आप 0091-11-23019545 या 0091-11- 23016857 पर फैक्स कर सकते है। 

आप ट्विटर, फेसबुक औऱ ईमेल का माध्यम से भी प्रधानमंत्री से जुड़ सकते है ।

कब करना चाहिए संपर्क
सबसे पहले अपने क्षेत्र के संसद या विधायक से संपर्क करें और उन्हें अपनी समस्या के बारे में बताएं ।
आप अपनी समस्या के लिए राज्य के मुख्यमंत्री या मंत्रियों से संपर्क करें। 

इन सबके बाद भी अगर आपकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आप पीएमओ से संपर्क कर सकते है । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News