एमपी में मदरसों के लिए तैयार हुअा नया कोर्स

Sunday, Apr 02, 2017 - 11:15 AM (IST)

नई दिल्ली : मध्यप्रदेश का मदरसा बोर्ड अब मदरसों में पढ़ाने के लिए एक नए कोर्स की तैयारी में हैं जिसमें छात्रों को इस्लाम में देशभक्ति के बारे में बताया जाएगा। इतना हीं नहीं देश के मशहूर नेताओं के बारे में भी पढ़ाया जाएगा जिसमें देश के पीएम को भी सिलेबस में शामिल किया जाएगा। मदरसा बोर्ड के चेयरमेन सैय्यद इमादुद्दीन ने बताया कि, "बोर्ड, वतन से मोहब्बत का इस्लाम धर्म में क्या महत्व है, विषय पर सिलेबस तैयार कर रहा है ताकि छात्रों को ये समझ में आए कि वो जिस धर्म का अनुसरण करते हैं वास्तव में उसने देश को कैसे-कैसे लोग दिए हैं और इस्लाम कितनी ऊंची चीज है।"

"इन सब के अलावा हम नरेंद्र मोदी, शिवराज सिंह चौहान, अबुल कलाम आजाद जो कि खुद भी मदरसे से ही पढ़े हुए थे, कलाम साहब, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और कुछ अन्य महान नेताओं के बारे में पढाएंगे ताकि मदरसा में पढ़ने वाले छात्रों को ये पता चल सके कि इन लोगों ने कितनी मेहनत से संघर्ष के बाद ये सब हासिल किया है।" बताया जा रहा है कि नर्मदा नदी को बचाने को लेकर 'नमामि देवी नर्मदे' नाम से जो मुहीम चलाई जा रही है उसे भी सिलेबस में शामिल किया जाएगा। उन्होंने  बताया कि एक कमेटी जल्द ही इस बाबत अपनी एक रिपोर्ट राज्य शिक्षा केंद्र को अप्रूवल के लिए देने वाली है और वहां से पास होने के बाद इन सिलेबस की पढ़ाई मदरसे में होगी। 

Advertising