जामिया में शताब्दी समारोह की तैयारी, राष्ट्रपति हो सकते हैं मुख्य अतिथि

Saturday, Jul 27, 2019 - 11:46 AM (IST)

नई दिल्ली: जामिया मिलिया इस्लामिया (जेएमआई) की कुलपति प्रो. नजमा अख्तर ने मणिपुर की राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय की कुलाधिपति डा. नजमा हेपतुल्ला से मुलाकात की। अक्तूबर या नवंबर 2019 आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह की तैयारियां और भारत के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित करने के बारे में विचार विमर्श किया।

मणिपुर भवन में दोनों के बीच मुलाकात हुई। प्रो. अख्तर ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से हाल ही में हुई अपनी मुलाकात के बारे में भी बताया और कहा कि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि आने की गुजारिश की है।

कुलपति और कुलाधिपति ने जामिया के शताब्दी महोत्सव की योजना के बारे में विस्तार से चर्चा की. प्रो अख्तर ने कुलाधिपति को नए अकादमिक सत्र, परीक्षाओं तथा दाखिले की प्रक्रियाओं सहित, विश्वविद्यालय की अन्य गतिविधियों के बारे में बताया।
 

Riya bawa

Advertising