इन दो महीनों में करें बोर्ड एग्जाम की तैयारी

Friday, Dec 14, 2018 - 12:15 PM (IST)

नई दिल्‍लीः बोर्ड एग्जाम की तैयारी के लिए अब एक अलग स्ट्रेटजी बना कर पढ़ाई करनी होगी। सीबीएससी, आईसीएससी, सीआईएससीई और तमाम राज्यों के बोर्ड एग्जाम फरवरी से शुरू हो जाते हैं। दिसंबर में प्री बोर्ड भी होते हैं। क्लास 10 और 12 के लिए दिसंबर महीने से ही पढ़ाई का तरीका बदलना जरूरी हो जाता है। पढ़ाई की स्ट्रेटजी में बदलाव आपके बोर्ड एग्जाम की तैयारी को आसान बना देंगे। सही जगह अपनी एनर्जी और कंस्ट्रेशन को बनाना जरूरी होगा। क्योंकि अब समय कम है और कई बार ज्यादा प्रेशर में आकर स्टूडेंट्स पढ़ा हुआ भी भूल जाते हैं।  

  • पहले अपने उन सब्जेक्ट्स को देखें, जिनकी तैयारी आपको कम लग रही है।
  • सब्जेक्ट्स के इंर्पोटेंट टॉपिक्स को सलेक्ट करें और उसकी तैयारी के लिए रोज एक घंटे का वक्त दें।
  • सब्जेक्ट में उन टॉपिक्स को टिक कर लें जिनकी तैयारी आप कर चुके हैं। ताकि आप इन टॉपिक्स को लास्ट डेज़ में रिवाइज करें।
  • सब्जेक्ट के टॉपिक्स रेडी नहीं हैं उनके लिए अलग से नोटबुक बनाएं और उन्हें याद कर लिखना शुरू करें।
  • पहले अपनी पढ़ाई का टाइम टेबल बनाएं। किस सब्जेक्ट के लिए कितना वक्त देना है ये आपको अपनी तैयारी के हिसाब से तय करना होगा।

  • अल्टरनेट डे पर दो सब्जेक्ट की तैयारी का टारगेट रखें। ये आपके लिए बेहतर साबित होगा।
  • पांच से छह बजे तक जरूरी पढ़े। उसके बाद स्कूल जाएं। शाम को ट्यूशन या कोचिंग के से आने के बाद दो घंटे का रेस्ट लें।इसके बाद अपने हिसाब से पढ़ाई करें।
  • जो भी पहला टारगेट बनाएं, उसकी टाइमिंग 25 मिनट की रखें. ऐसा करने से टारगेट पूरा करने में बोरियत नहीं होगी।  

Isha

Advertising