UPSC Geo Scientist Prelims Result 2021: प्रीलिम्स परीक्षा के परिणाम upsc.gov.in पर जारी, ऐसे करें चे

Thursday, Mar 25, 2021 - 04:48 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: संघ लोक सेवा आयोग ने जियो साइंटिस्ट प्रीलिम्स परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। आयोग की ओर से प्रीलिम्स परीक्षा 21 फरवरी, 2021 को आयोजित की गई थी। जिन उम्मीदवारों ने जियो साइंटिस्ट प्रीलिम्स परीक्षा में भाग लिया है, वे अपने नतीजे आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फाॅलो करके भी रिजल्ट का पीडीएफ डाउनलोड कर सकते है। 

ऐसे चेक करें परिणाम
संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर जाएं।
होमपेज पर Geo Scientist Prelims Result 2021 परीक्षा लिंक पर क्लिक करें।
यूपीएससी जियो साइंटिस्ट प्रीलिम्स रिजल्ट 2021 को चेक करें और डाउनलोड करें।
आप इसे डाउनलोड कर भविष्य के लिए संभाल कर रख सकते हैं। 

​​​​इस परीक्षा में योग्य घोषित किए गए उम्मीदवारों को 17 और 18 जुलाई, 2021 को आयोजित होने वाली कंबाइंड जियो-साइंटिस्ट परीक्षा 2021 में भाग लेना होगा। वहीं, परीक्षा से तीन सप्ताह पहले एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। इसके साथ ही उम्मीदवारों को ध्यान रखना होगा कि वे ऑफिशियल वेबसाइट पर लेटेस्ट अपडेट चेक करते रहें।

rajesh kumar

Advertising