Rajasthan BSTC Exam 2021: प्री डीएलएड परीक्षा तिथि घोषित, 31 अगस्त को होगी परीक्षा

punjabkesari.in Wednesday, Aug 04, 2021 - 02:19 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क- राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा 2021 की तारीखें जारी कर दी हैं। जिसके मुताबिक, प्री डीईएलएड परीक्षा 31 अगस्त को आयोजित की जाएगी। परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी। डिपार्टमेंट ऑफ एलीमेंट्री एजुकेशन, राजस्थान ने ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी दी है।

विभाग की इस संबंध में ट्वीट कर बताया कि, प्री डी. एल. एड. परीक्षा 2021, 31 अगस्त 2 बजे से 5 बजे तक राज्य के समस्त जिलों में निर्धारित केन्द्रों पर कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन करते हुए आयोजित होगी। जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा में शामिल होना है, वे उम्मीदवार प्रारंभिक शिक्षा विभाग, राजस्थान की आधिकारिक साइट predeled.com पर आधिकारिक नोटिस चेक कर सकते हैं।

बता दें कि इस परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 9 जून को शुरू हुई थी और 29 जुलाई, 2021 को समाप्त हुई थी। इसके अलावा अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र को संपादित करने के लिए 2 अगस्त, 2021 तक का मौका दिया गया था। वहीं अब परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। D.El.Ed परीक्षा का आयोजन प्रारंभिक शिक्षा विभाग राजस्थान द्वारा दो वर्षीय डिप्लोमा, D.El.Ed पाठ्यक्रम में आवेदन के लिए आयोजित किया जाता है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News