Rajasthan BSTC Result 2021: प्री डीएलएड परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें डाउनलोड

punjabkesari.in Tuesday, Sep 28, 2021 - 04:51 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क-  राजस्‍थान शिक्षा विभाग ने बीएसटीसी प्री डीएलएड रिजल्ट 2021 के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए है। जिन उम्मीदवारों ने Pre D.El.Ed एग्जाम में भाग लिया है, वे आधिकारिक वेबसाइट-  predeled.com पर जाकर अपने परिणाम देख सकते हैं। राज्य शिक्षा विभाग ने ट्वीट के जरिए 27 सितंबर को परिणाम जारी करने की घोषणा की थी।

जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में सफलता प्राप्त की है, उन्हें अब आधिकारिक वेबसाइट पर काउंसलिंग के लिए रजिस्टर करना होगा। काउंसलिंग के दौरान ही उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी किया जाएगा। बता दें कि,  प्री डीएलएड 2021 परीक्षा का आयोजन 31 अगस्त 2021 को किया गया था। परीक्षा के लिए राज्य में कुल 33 जिलों में 2597 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा में 433460 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था।  प्रारंभिक शिक्षा में अध्यापक बनने के लिए दो साल के अध्यापक शिक्षा पाठ्यक्रम डीएलएड में प्रवेश के लिए ये परीक्षा जरूरी होती है। 

ऐसे चेक करें परिणाम

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • होमपेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • अब एप्लीकेशन नंबर और मोबाइल नंबर भरकर सबमिट करें।
  • स्क्रीन पर परिणाम दिखाई देगा, इसे डाउनलोड कर लें।
     

यहां क्लिक कर चेक करें परिणाम


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar