जावड़ेकर ने किया इनकार, कहा नहीं मिला आईआईटी मद्रास का लेटर

punjabkesari.in Friday, Oct 26, 2018 - 06:29 PM (IST)

नई दिल्ली: आईआईटी-मद्रास को उत्कृष्ट संस्थान का दर्जा न दिए जाने पर लिखे गए  पत्र के बारे में इंकार कर दिया है। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इनकार कर दिया है कि उनको भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास के अध्यक्ष की ओर से किसी प्रकार का पत्र मिला है।उन्होंने कहा, 'कोई पत्र नहीं है। मुझे नहीं मालूम यह कहां से आया। उन्होंने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि उन्होंने (मद्रास आईआईटी) कोई पत्र जारी नहीं किया है। गौरतलब है कि कई मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक (आईआईटी) - मद्रास ने यूजीसी से अधिकार प्राप्त चयन समिति की सिफारिश के बावजूद उत्कृष्ट संस्थानों की सूची में खुद को शामिल नहीं किए जाने को लेकर केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिख कर निराशा जाहिर की है।

उनका मानना है कि जिन संस्थानों को यह दर्जा दिया गया है उनकी तुलना में यह संस्थान भी समतुल्य है।गौरतलब है कि सरकार की ओर से कुछ संस्थानों को आईओए का दर्जा दिया गया है, जिसके बाद उन्हें कई अतिरिक्त अधिकार दिए जाएंगे।इन संस्थानों में कुछ निजी संस्थान भी शामिल है और अस्तित्व में नहीं आई जियो यूनिवर्सिटी को उत्कृष्ट संस्थान देने से काफी विवाद हुआ था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News