किताबी ज्ञान के साथ व्यावहारिक ज्ञान भी जरूरी : दिनेश सिंह

punjabkesari.in Saturday, Jan 12, 2019 - 03:36 PM (IST)

नई दिल्ली : लीडरशिप (आईसीएसएल) द्वारा आयोजित स्कूल लीडरशिप पर लिखी गई किताब ‘लीड  द चेंज’ के शुक्रवार को ताजमान सिंह में आयोजित विमोचन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दिल्ली यूनिवर्सिटी के पूर्व वाइस चांसलर प्रो. दिनेश सिंह ने कहा हमें अपने पाठ्यक्रम को बदलने की जरूरत है जिससे बच्चों का कौशल विकास हो सके। उन्होंने कहा कि छात्रों को किताबी ज्ञान के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान की भी जरूरत है। 

 

शिक्षकों और अभिभावकों को छात्रों को कुछ नया करने की छूट देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी विषय पर प्रयोग जरूरी है न कि बच्चों को रटा-रटा कर पढ़ाना। स्कूल शिक्षा में प्रिंसिपल का सबसे महत्वपूर्ण योगदान होता है स्कूल प्रिंसिपल की सोच ही छात्रों को गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा देती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News