अब स्कूलों में होंगी आईसीएसई की प्रैक्टिकल परीक्षाएं

Saturday, Mar 24, 2018 - 03:18 PM (IST)

नई दिल्ली : आईसीएसई बोर्ड ने अपना तरीका बदलते हुए इस साल केंद्रीकृत मूल्यांकन केंद्रों के बजाय स्कूलों में प्रायोगिक परीक्षाएं आयोजित कीं। बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा,‘‘ केंद्रीकृत मूल्यांकन केंद्रों पर परीक्षा आयोजित करने की पहले की परंपरा से हट कर इस साल संबंधित विषयों की प्रायोगिक परीक्षाएं स्कूलों में हुईं।’’

काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन( सीआईएससीई) ने10 वीं और12 वीं कक्षा में पास होने के लिये जरूरी अंक क्रमश: 35 प्रतिशत से घटाकर33 प्रतिशत और40 प्रतिशत से घटा कर35 प्रतिशत कर दिया। इस साल आईसीएसई की10 वीं की परीक्षा में कुल1,84,253 छात्र परीक्षा दे रहे हैं, जबकि आईएससी की12 वीं की परीक्षा के लिये81,758 छात्रों ने पंजीकरण कराया है। 

Punjab Kesari

Advertising