केंद्रीय विद्यालयों में टीचर्स के 6000 पद खाली: रमेश पोखरियाल निशंक

Friday, Nov 22, 2019 - 04:54 PM (IST)

नई दिल्ली: देश भर के स्‍कूलों में टीचर्स की कमी चल रही है। इसके चलते केंद्रीय विद्यालयों में 6000 टीचर्स के पद खाली पड़े हैं। इस बात की जानकारी मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने राज्य सभा में राम नाथ ठाकुर के सवाल के जवाब में दी। राम नाथ ठाकुर ने देश में शिक्षण संस्थानों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के सरकार के प्रयास पर सवाल किया था, इस प्रयास के जवाब में केंद्रीय मंत्री निशंक ने ये जवाब दिया है। 

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि पिछले वर्षों में हॉयर एजुकेशन संस्थान जैसे IIT और IIM, सहित अन्‍य इंस्‍ट्टटीयूट्स भी टीचर्स की कमी से जूझ रहे हैं। मानव संसाधन विकास मंत्री ने कहा, "वर्तमान सरकार केंद्रीय उच्च शिक्षा संस्थानों में शिक्षकों की भर्ती के लिए एक बड़ी पहल कर रही है हालांकि, समय-समय पर शिक्षकों की कमी को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर शिक्षकों की नियुक्ति भी की जाती रही है। गौरतलब है कि एक रिपॉर्ट के मुताबिक देश में कुल 1,227 केंद्रीय विद्यालय हैं, जिसमें सपोर्टिंग स्टाफ सहित 45,477 फैकल्टी मेंबर्स हैं। 

Riya bawa

Advertising