पोस्टमैन पद की परीक्षा हुई कैंसिल, जानिए क्या है पूरा मामला

Tuesday, Jul 16, 2019 - 05:51 PM (IST)

नई दिल्ली: देश भर में 14 जुलाई को पोस्टमैन पद की परीक्षा आयोजित करवाई गई थी। लेकिन इस परीक्षा को केंद्रीय कानून, संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कैंसिल कर दिया है। उन्होंने कहा है कि ये परीक्षा अब सभी भाषाओं में होगी। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सरकार तमिल सहित सभी भाषाओं का सम्मान करती है। तमिलनाडु के सांसद टीके रंगराजन ने सरकार के इस कदम की सराहना की है। 

उन्होंने कहा कि सभी विभागों को इसकी पहल करनी चाहिए और सभी सरकारी परीक्षाएं लोकल भाषाओं में होनी चाहिए। वहीं रामगोपाल यादव ने भोजपुरी को आधिकारिक भाषा घोषित करने की मांग उठाई। गौरतलब है कि डाक विभाग ने रविवार को भर्ती परीक्षा आयोजित की थी। ये परीक्षा अंग्रेजी और हिंदी भाषा में थी। स्थानीय भाषा में परीक्षा की छूट न देने के कारण इसे लेकर विवाद खड़ा हो गया था। पिछले साल तक ये परीक्षा तमिल सहित देश की 15 भाषाओ में आयोजित की जाती थी।

बता दें कि यह परीक्षा देश भर में मल्टी टास्‍किंग स्टाफ, पोस्टमैन, मेल गार्ड, पोस्टल सहायक और शटल सहायक पदों पर आयोजित की गई थी। ये परीक्षा दसवीं और 12वीं पास अभ्यर्थियों के लिए थी। 

Riya bawa

Advertising