पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के आवेदन की तारीख बढ़ी

Wednesday, Oct 17, 2018 - 10:18 AM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप के लिये आनलाइन आवेदन को लेकर समय सीमा 31 अक्तूबर तक बढ़ा दी है। अनुसूचित जाति एवं पिछड़ी श्रेणियां कल्याण मंत्री साधू सिंह धर्मसोत ने आज यहां बताया कि पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप स्कीम के तहत वजीफा लेने के लिये अनुसूचित जाति तथा पिछड़ी श्रेणियों के छात्रों के लिये 15 अक्तूबर तक आनलाइन आवेदन की मांग की गई थी।

 

एससी ,बीसी छात्रों को आय प्रमाणपत्र हासिल करने में देरी के कारण आनलाइन आवेदन की तारीख बढ़ानी पड़ी। धर्मसोत ने कहा कि अब छात्र 31 अक्तूबर तक आंबेडकर स्कालरशिप के लिये आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।  

pooja

Advertising