दिल्ली सरकारी स्कूलों में खराब नतीजों पर शिक्षा निदेशालय हुआ सख्त

Monday, Nov 19, 2018 - 02:58 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली सरकारी स्कूल में आयोजित मिड टर्म परीक्षा में आए खराब नतीजे पर शिक्षा निदेशालय ने सख्त कदम उठाया। इसके तहत जिन स्कूलों में खराब परिणाम आया है, इन सभी स्कूलों को शिक्षा निदेशालय ने कारण बताओं नोटिस भेजा है। जिसमें शिक्षा निदेशालय ने लिखा है कि 9वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों का परिणाम खराब क्यों आया है। 


इसके साथ ही इस मामले को लेकर जिला शिक्षा निदेशालय ने इस स्कूल से स्पष्टिकरण मांगा है। गौरतलब है कि उत्तर पश्चिम जिले एक स्कूले में 40 फीसदी से भी कम परिणाम आया है। इस मामले को संज्ञान लेते हुए नोटिस भेजा गया है। इन कक्षाओं की समीक्षा में यह बात सामने आई है कि 1100 सरकारी स्कूलों में चिंताजनक रुझान आए हैं। जिसमें 9वी में 80 फीसद छात्र मिड टर्म परीक्षा में फेल हुए हैं। वहीं 10वीं में यह आंकड़ा 70 फीसद रहा। इसके अलावा 11वीं और 12वीं में पास फीसद 50 फीसद रहा।
 

pooja

Advertising