कोरोना लॉकडाउन के चलते अब UP पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा  14 और 15 जून को

Saturday, Apr 18, 2020 - 10:16 AM (IST)

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना वायरस के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है ऐसे में सब स्कूल कॉलेज बंद है। इसी बीच अब पॉलीटेक्निक में दाखिले के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा 14 व 15 जून को कराने की तैयारी है। पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षाओं की तिथि एक बार फिर आगे बढ़ गयी है। पहले भी दो बार परीक्षाओं की तारीख बदली जा चुकी है। यह परीक्षाएं लॉक डाउन के चलते स्थगित की गई है। 

प्राविधिक शिक्षा अधिकारियों की गुरुवार मंत्री और प्रमुख सचिव के साथ हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद सचिव एसके वैश्य ने बताया कि लॉक डाउन-2 के चलते संयुक्त प्रवेश परीक्षा की तिथियों में बदलाव किया जा रहा है। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद अधिकारियों की मानें तो तीन मई तक स्थितियां दुरुस्त न हुईं तो परीक्षा की तिथि आगे भी बढ़ाई जा सकती है। 

ये है जरूरी तारीखे 
परिषद अधिकारियों ने कहा कि इस बार प्रवेश परीक्षा का कार्यक्रम 15 सितंबर तक जा सकता है। नया सत्र भी देर से शुरू होगा। प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन पहले 30 अप्रैल तक आवेदन भरने थे, अब अभ्यर्थी 11 मई तक आवेदन कर सकेंगे।

Riya bawa

Advertising