UP JEECUP Polytechnic 2021: पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी, जानें कब होंगे एग्जाम

punjabkesari.in Friday, Feb 26, 2021 - 05:07 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: उत्तर प्रदेश में पॉलिटेक्निक पाठ्यक्रमों में एडमिशन का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है। उत्तर प्रदेश में संयुक्त पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा यानी जेईईसीयूपी 2021 UP JEECUP 2021 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिए गए हैं। पॉलिटेक्निक पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार jeecup.nic.in पर जाकर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।JEECUP 2021 पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 15 जून 2021 से शुरू होगी और 20 जून, 2021 तक चलेगी।

आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक, यूपीजेईई 2021 को विभिन्न संबद्ध पॉलिटेक्निक परीक्षाओं में डिप्लोमा / पोस्ट डिप्लोमा / इंजीनियरिंग में डिप्लोमा के प्रवेश के लिए आयोजित किया जा रहा है। छात्रों को यूपी जेईईसीयूपी 2021 पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर चुना जाएगा। इस परीक्षा में आवेदन करने के लिए जनरल/OBC उम्मीदवारों को 350 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं, एससी और एसटी उम्मीदवारों को 250 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।

एग्जाम शेड्यूल
उत्तर प्रदेश जेईई पॉलिटेक्निक 2021 की नोटिफिकेशन के अनुसार, ग्रुप ए, ग्रुप ई 1 और ग्रुप ई 2 के लिए प्रवेश परीक्षा ऑफलाइन आयोजित की जाएगी। वहीं ग्रुप B, C, D, F, G, H, I, K1, K2, K3, K4, K5, K6, K7, और K8 की परीक्षा ऑनलाइन मोड के माध्यम से आयोजित की जाएगी।

कब जारी होंगे एडमिट कार्ड
उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्रों, समय और अन्य जानकारी एडमिट कार्ड के जरिए दी जाएगी। यूपी जेईईसीयूपी 2021 के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर एग्जाम के तारीखों के 10 दिन पहले उपलब्ध होंगे। उम्मीदवार 05 जून, 2021 से एडमिट कार्ड उत्तर प्रदेश जेईई पॉलिटेक्निक 2021 की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर पाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News