10 वीं तक कक्षा में फेल नहीं करने की नीति जल्द होगी खत्म: शिक्षा मंत्री का सुझाव

Saturday, Oct 26, 2019 - 02:48 PM (IST)

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल सरकार पांचवीं और आठवीं कक्षा में पास फेल नीति को फिर से बहाल करने की तैयारी में है। इस बात का ऐलान शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की ओर से किया गया है। इस बीच शिक्षा मंत्री ने कहा है कि राज्य सरकार 10 वीं तक कक्षा में फेल नहीं करने की नीति खत्म करने के पक्ष में है। इस बात के बाद शिक्षा मंत्री ने बताया कि राज्य में शिक्षा के स्तर को बेहतर करने के लिए यह तरीका अपनाया जा रहा है। 

उन्होंने ने कहा कि फेल हुए छात्रों के लिए यह दूसरा मौका है। शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की ओर से केंद्रीय मानव संसधान विकास मंत्रालय को पांचवीं और आठवीं कक्षा में पास फेल नीति की सिफारिश की गई है। यह सब देखते हुए पश्चिम बंगाल सरकार ने फ़िलहाल इस नीति को इन दोनों कक्षाओं में ही लागू करने का फैसला लिया है। मीडिया से बातचीत के दौरान शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि पांचवीं और आठवीं कक्षा में पास फेल नीति को लाना बेहतर है।  

Riya bawa

Advertising