एक मंच पर आए नीति आयोग और यूनिसेफ

Wednesday, Oct 03, 2018 - 04:18 PM (IST)

नई दिल्ली: देश की युवा जनसंख्या, खासतौर पर हाशिए पर रहने वाले समूहों के लिए सामाजिक-आर्थिक अवसरों में विस्तार के उद्देश्य से नीति आयोग तथा यूनिसेफ इंडिया ने समॢपत हितधारकों को एकजुट करते हुए राष्ट्रीय सहयोग कार्यक्रम शुरू करने का फैसला किया है। पूरे देश में यह कार्यक्रम युवा नाम से चलाया जाएगा। 


सनद रहे कि संयुक्त राष्ट्र महासभा में 2030 तक प्रत्येक युवा को गुणवत्ता आधारित शिक्षा, ट्रेनिंग और रोजगार उपलब्ध कराने शुरू किए गए वैश्विक कार्यक्रम जेनरेशन अनलिमिटेड से प्रभावित होकर भारत में भी युवा कार्यक्रम की पहल शुरू करने का फैसला लिया गया है। यूनिसेफ की कार्यकारी निदेशक हेनरीएटा फोर ने नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत के साथ भारत के 25.3 करोड़ किशोर जनसंख्या की आकांक्षाओं और अवसरों की प्राप्ति की दिशा में सहयोग के लिए शिक्षा प्रमुख हितधारक एक मंच पर एकत्र हुए। 

pooja

Advertising