पुलिस भर्ती: कई पद खाली, बिना देर ऐसे करें अप्‍लाई

punjabkesari.in Monday, Dec 31, 2018 - 01:34 PM (IST)

नई दिल्लीः अंडमान और निकोबार पुलिस रेडियो संगठन ने पुलिस कांस्टेबल समेत करीब 134 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसके लिए ऑनलाइन या पत्र के माध्यम से भी आवेदन किया जा सकता है। योग्य उम्मीदवार 03 जनवरी 2019 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं। प्रारूप मे लिए विभाग के ऑफिशियल वेबसाइट से भी हेल्प ली जा सकती है।

अंडमान और निकोबार पुलिस रेडियो संगठन ने  पुलिस कांस्टेबल समेत फॉलवर वाटरमैन माली / गार्डनर, फॉलवर स्वीपर, फॉलवर धोबी और फॉलवर बार्बर की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि 14 जनवरी 2019 है। आवेदन पत्र शाम पांच बजे तक ही स्वीकार किए जाएंगे। इसके बाद आवेदन नहीं लिया जाएगा।

PunjabKesari

अंडमान और निकोबार पुलिस (ए और एनपी)

• पुलिस कांस्टेबल (एग्जीक्यूटिव): 77 पद

• फॉलवर वॉटरमैन माली / गार्डनर: 6 पद

• फॉलवर स्वीपर (एग्जीक्यूटिव): 9 पद

• फॉलवर धोबी (एग्जीक्यूटिव): 4 पद

• फॉलवर बार्बर: 1 पद

भारत रिजर्व बैटलियन (आईआरबीएन)

• कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी): 37 पद

PunjabKesari

योग्यता मानदंड:

• पुलिस कांस्टेबल (एग्जीक्यूटिव): मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से 12 वीं पास।

• कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी): मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से 12 वीं पास।

• फॉलवर वाटरमैन माली / गार्डनर: मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से 10 वीं पास और बागवानी में
अनुभव।

• फॉलवर स्वीपर (एग्जीक्यूटिव): मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वां पास।

• फॉलवर धोबी (एग्जीक्यूटिव): मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वां पास।

• फॉलवर बार्बर: मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वां पास और बाल काटने / शेविंग में 3 साल का अनुभव।

आयु सीमा:

पुलिस कांस्टेबल (एग्जीक्यूटिव)

• पुरुष: 18 - 25 वर्ष

• महिला: 18 - 30 वर्ष

कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी)

• पुरुष: 18 - 25 वर्ष

फॉलवर वाटरमैन माली गार्डनर, फॉलवर स्वीपर, फॉलवर धोबी

• पुरुष: 18 - 33 साल

• महिला; 18 - 38 साल

फॉलवर बार्बर

• पुरुष: 18-33 साल

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Recommended News