HRD को PMO का निर्देश, हर स्कूल को बनाए ''आर्मी स्कूल'' जैसा

punjabkesari.in Friday, Jul 21, 2017 - 03:06 PM (IST)

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने एचआरडी मंत्रालय को निर्देश दिया है कि आर्मी स्‍कूलों के मॉडल जैसे ही अन्‍य सभी स्‍कूलों को तैयार किया जाए। उन्होंने एक मीटिंग बुलाकर एचआरडी मंत्रालय को जरूरी निर्देश दिए हैं। HRD मंत्रालय से कहा गया है कि वह देश भर के स्‍कूलों में आर्मी स्‍कूलों की तरह फीचर एड करें। इनमें केंद्रीय विद्यालय और जवाहर नवोदय विद्यालय को भी शामिल किया जाएगा। PMO ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) से भी इस बारे में बात की है जिससे देश के करीब 20 हजार प्राइवेट स्‍कूल जुड़े हुए हैं। आर्मी स्‍कूलों में बच्‍चों को कुछ इस तरह से तैयार किया जाता है कि वो आर्मी में जाने के लिए तैयार हो सकें। दरअसल, पढ़ाई के साथ उन्‍हें नेशनल केडिट कोर्प्‍स की तैयारी भी करवाई जाती है। इन्हें शुरुआत से ही राष्‍ट्रीय मूल्‍य और डिसिप्लिन सिखाया जाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News