मोदी ने ‘एग्जाम वॉरियर्स’ को दी शुभकामनाएं

punjabkesari.in Sunday, Feb 24, 2019 - 04:39 PM (IST)

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आने वाले सप्ताह में शुरू हो रही दसवीं और बारहवीं के विभिन्न बोर्ड की परीक्षाओं के मद्देनजर रविवार को सभी ‘‘एग्जाम वॉरियर्स’’को शुभकामनाएं दीं।  लोकसभा चुनावों से पहले मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के अंतिम प्रसारण में प्रधानमंत्री ने कहा कि स्कूलों में परीक्षा का समय शुरू होने ही वाला है। देशभर में अलग-अलग शिक्षा बोर्ड अगले कुछ हफ्तों में दसवीं और बारहवीं कक्षा के बोर्ड इम्तिहान के लिए प्रक्रिया प्रारंभ करेंगे। ‘‘परीक्षा देने वाले सभी विद्यार्थियों को, उनके अभिभावकों को और सभी शिक्षकों को मेरी ओर से हार्दिक शुभकामनाएँ।’’ 

उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले दिल्ली में ‘परीक्षा पे चर्चा’ का एक बहुत बड़ा आयोजन टाउन हॉल फॉर्मेट में हुआ। ‘‘इस कार्यक्रम में मुझे तकनीक के माध्यम से, देश-विदेश के करोड़ों छात्रों, उनके अभिभावकों और शिक्षकों के साथ बातचीत करने का अवसर मिला।’’उन्होंने कहा कि ‘परीक्षा पे चर्चा’ की एक विशेषता यह रही कि परीक्षा से जुड़े विभिन्न विषयों पर खुल कर बातचीत हुई।  प्रधानमंत्री ने कहा ‘‘सभी विद्यार्थी, उनके शिक्षक, माता-पिता यूट्यूब पर इस पूरे कार्यक्रम की रिकार्डिंग देख सकते हैं। आने वाली परीक्षा के लिए मेरे सभी ‘एग्जाम वॉरियर्स’ को ढेरों शुभकामनाएँ।’’ 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Related News